आज है सूर्य ग्रहण, जानें आपकी राशियों पर कैसा पड़ेगा इसका असर, बरतें ये सावधानियां

Surya Grahan 2019 or Solar Eclipise 2019 –

इस साल के जुलाई महीने की दूसरी तारीख ( सूर्य ग्रहण 2 जुलाई 2019) को सूर्य ग्रहण होने वाला है और ये ग्रहण रात के समय लगने वाला है. इस सूर्य ग्रहण का असर कई सारी राशियों पर भी दिखने वाला है और लोगों की कुंडली में परिर्वतन आने वाला है. वहीं 2 जुलाई को सूर्य ग्रहण के साथ साथ आषाढ कृष्ण पक्ष अमावस्या भी आ रही है. 2 जुलाई को होने वाला ये सूर्य ग्रहण इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होने वाला है. वहीं जुलाई महीने में सूर्य ग्रहण के साथ ही चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है.

सूर्य ग्रहण 2019 (Surya Grahan 2019 or Solar Eclipise 2019)

सूर्य ग्रहण 2019 या साल 2019 के सूर्य ग्रहण की जानकारी (सूर्य ग्रहण solar eclipse of july 2 2019)

सूर्य ग्रहण (solar eclipse of july 2 2019), सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को कब होगा और कितने समय तर रहने वाला है इसकी जानकारी इस प्रकार है-

कब होगा ग्रहण 2 जुलाई, 2019
ग्रहण लगने का समय रात के 10 बजकर, 25 मिनट पर शुरु होगा
कितने समय तक रहेगा रात के12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा
कहां देखा जा सकेगा ये ग्रहण अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में देखा जाएगा

 

सूर्य ग्रहण के समय रखें इन बातों की सावधानी

सूर्य ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है और सूर्य होने पर खासी सावधानी बरतना जरूरी होती है. इसलिए आप सूर्य ग्रहण लग जाने पर नीचे बताई गई बातों का ख्याल जरूर रखें-

– सूर्य ग्रहण के दौरान खान पान से बचें और ना ही खाना बनाएं

– सूर्य ग्रहण लग जाने पर पूजा ना करें और घर के मंदिर को कपड़े से ढक दें

– सूर्य ग्रहण के दौरान आप अपने घर में रखे खाने पर तुलसी के दो पत्ते रख दें

-ग्रहण लगने पर आप घर से बाहर ना जाएंऔप अपने ऊपर सूर्य ग्रहण की किरणें ना पड़ने दें

-सूर्य ग्रहण होने के दौरान आप सूर्य को ना देंखे

-किसी भी प्रकार का शुभ कार्य ना करें

-सूर्य ग्रहण लगने के दौरान आप बालों में तेल ना लगाएं और ना ही कोई चीज तलें

-सूर्य ग्रहण के असर से बचने के लिए आप सूर्य ग्रहण वाले दिन चीजों का दान करें

-सूर्य ग्रहण के प्रकोप से बचने के लिे आप सूर्य ग्रहण लगने के दौरान शिव चालीसा या हनुमान चालीस का पाठ करें

इन राशियों पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव

सूर्य ग्रहण 2019 का असर कई सारी राशियों पर पड़ने वाला है और जुलाई के महीने में आने वाले सूर्य ग्रहण का असर जिन राशियों पर पड़गा उनके नाम इस प्रकार हैं-

मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, धनु, मकर और कुंभ

इन राशियों के जातकों पर इस ग्रहण का बुरा प्रभाव पड़ेगा और इस राशि के लोगों की धन में हानि या फिर शरीर से जुड़े कष्ट हो सकते हैं. ऊपर बताई गई राशि के लोग ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए इस दिन दान जरूर करें.

क्या भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण

2 जुलाई को लगने वाले सूर्य ग्रहण को भारत के लोगों द्वारा नहीं देखा जा  सकेगा क्यों ये ग्रहण रात के समय लगने वाला है. इस ग्रहण को न्यूजीलैंड के तट पर साफ तौर से देखा जा सकेगा

ये भी पढ़ें- वीडियो: मंदिर में महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिसको देखकर उड़ गए सबसे होश

ये भी पढ़ें- हफ्ते के इन दिन नाखून, बाल काटने से होती है बरकत, जबकि मंगलवार के दिन ऐसा करने से.

ये भी पढ़ें- Chandra Grahan 2019: जुलाई महीने की इस तारीख को है चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाए IPS अजय पाल शर्मा, आरोपी को दौड़ाकर मारी गोली

कह होगा अगला सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण 2019 के जुलाई महीने के बाद दिसंबर महीने में होने वाला है और दिसंबर महीने में होने वाला सूर्य ग्रहण इस साल का आखिरी और तीसरा सूर्य ग्रहण होने वाला है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक