स्मृति ईरानी का जीवन परिचय (Smriti Irani Biography in Hindi)

स्मृति ईरानी की जीवनी (Smriti Irani Biography in Hindi) – स्मृति ईरानी एक कलाकार होने के साथ साथ भारतीय राजनीति से भी जुड़ी हुई हैं और भारतीय राजनीति का मुख्य चेहरा है. स्मृति ईरानी ने कई सारे मंत्रालयों को संभाल रखा है और बीजेपी पार्टी के संग जुड़ी हुई हैं. स्मृति ईरानी साल 2003 में बीजेपी पार्टी में शामिल हुई थी और आज ये बीजेपी पार्टी के महत्वपूर्ण अंग बन चुकी हैं. स्मृति ईरानी ने साल 2014 और 2019 में अमेठी की सीट से चुनाव लड़ा था. साल 2014 में इनकी हार हुई थी. लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ये विजय रही और इन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को अधिक वोटों से हारा दिया है. वहीं स्मृति ईरानी की तरह से राजनीति में आई और इन्होंने अपने जीवन में क्या क्या कामयाबी हासिल कर रखी हैं वो इस प्रकार बै

स्मृति ईरानी का जीवन परिचय (Smriti Irani Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)        स्मृति ज़ुबिन ईरानी
जन्म तिथि (Birth Date) 23 मार्च 1976
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
पिता का नाम (Father’s Name)  अजय कुमार मल्होत्रा (पंजाबी खत्री)
माता का नाम (Mother’s Name) शिबानी बगची (बंगाली)
पति का नाम

(Husband Name)

जुबिन ईरानी (व्यवसायी, विवाह 2001 – वर्तमान)
पेशा टी.वी अभिनेत्री, भारतीय राजनेता, पूर्व मॉडल
नाटकों के नाम सास भी कभी बहु थी
स्कूल (School) होली चाइल्ड ऑक्सिलियम स्कूल, नई दिल्ली

 

स्मृति ईरानी का व्यक्तिगत जीवन (Personal life, Smriti Irani Family
) –

स्मृति ईरानी का जन्म दिल्ली में हुआ था और इनके पिता एक पंजाबी परिवार से नाता रखते थे. जबकि इनका मां एक बंगाली परिवार से आती थी. स्मृति ईरानी ने जुबिन ईरानी जो कि एक व्यवसायी उनसे साल 2001 में विवाह किया था और इस विवाह से इन्हें दो बच्चे हैं. जुबिन ईरानी का ये दूसरा विवाह था और इनको पहले विवाह से एक बेटी है.

स्मृति ईरानी का राजनीति करियर (Smriti Irani Career)

  • स्मृति ईरानी का परिवार पहले से राजनीति से जुड़ी हुआ था और इनके दादा आरएसएस के स्वयंसेवक हुआ करते थे. साल 2004 में इन्हें बीजेपी पार्टी की और से महाराष्ट्र युवा विंग का उपाध्यक्ष बनाया गया था.
  • इन्होंने साल 2004 में पहला अपना आम चुनाव लड़ा था और ये चुनाव इन्होंने दिल्ली के चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था. हालांकि ये अपने पहले चुनाव को हार गई थी.
  • साल 2011 में राज्यसभा सदस्य बनी थी और इनको बीजेपी की और से गुजरात की सीट से राज्य सभा भेजा गया था.
  • साल में इन्होंने उत्तर प्रदेश के अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. हालांकि इनको फिर से लोकसभा चुनाव में हार मिली थी. इन्होंने ये चुनाव राहुल के विरुध लड़ा था.
  • साल 2019 में इनको फिर से अमेठी सीट से खड़ा किया गया था और इन्होंने इतिहास रचते हुए इस सीट को जीत लिया था और कांग्रेस से सबसे बड़े नेता राहुल को हारा दिया था.

स्मृति ईरानी द्वारा संभाले गए पद (smriti irani )

  • सूचना और प्रसारण मंत्री
  • मानव संसाधन विकास मंत्री
  • भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष
  • कपड़ा मंत्री
  • राजसभा की सांसद
  • अमेठी लोकसभा सीट से सासंद हैं (Amethi Lok Sabha Seat) (वर्तमान में)

 

स्मृति ईरानी से जुड़े विवाद (smriti irani Contovesry)

  • स्मृति ईरानी जितना अधिक प्रसिद्ध हैं उतने ही विवाद इनसे जुड़े हुए हैं. इनके साथ जो सबसे बड़ा विवाद जुड़ा हुआ है वो इनकी शिक्षा से हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि स्मृति ईरानी ने कॉलेजी लेवल की पढ़ाई नहीं की है. जबकि स्मृति ईरानी से बार बार साबित कर चुकी की उन्होंने कॉलेज लेवल तक पढ़ाई कर रखी हैं.
  • स्मृति ईरानी को पढ़ाई विवाद के बाद इन्हें मानव संसाधन विकास मंत्री के पद से हटा दिया गया था और इन्हें कपड़ा मंत्री सौंप दिया गया था.
  • स्मृति ईरानी ने मोदी के खिलाफ गुजरात दंगों को लेकर एक बार बयान दिया था और अब स्मृति ईरानी मोदी के गुण गाती रहती हैं.

स्मृति ईरानी से जुड़ी अन्य बातें

  • स्मृति ईरानी ने कई सारे नाटको और फिल्मों में कार्य कर रखा है और ये टी.वी का प्रसिद्ध चेहरा रहे चुकी हैं.
  • स्मृति ईरानी ने राजनीति से जुड़ने के बाद टी.वी जगत से दूरी बना ली थी.
  • स्मृति ईरानी ने मिस इंडिया की प्रतियोगित में भाग लिया था लेकिन ये इस प्रतियोगिता को जीत नहीं पाई थी.

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक