Happy Krishna Janmashtami Wishes images, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

Happy Krishna Janmashtami Wishes images, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई: जन्माष्टमी का पर्व हर साल आता है और जन्माष्टमी के दिन लोगों द्वारा व्रत रखा जाता है और भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है. जन्माष्टमी 2019 में अगस्त के महीने में आ रही है और इस साल कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2019) के दिन आप व्रत जरूर रखें. जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का पर्व क्यों मनाया जाता है और जन्माष्टमी का पर्व कैसे मनाया जाता है इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं.

कृष्ण जन्माष्टमी 2019, कृष्ण जन्माष्टमी का मुहूर्त, जन्माष्टमी कब है (krishna janmashtami kab hai)

जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद कृष्णपक्ष की अष्टमी के दिन आता है और इस साल ये दिन हिंदू कैलेंडर में 23 अगस्त के दिन आ रहा है. कृष्ण जन्माष्टमी 2019 (Krishna Janmashtami 2019) में अगस्त महीने की 23 तारीख को आ रही है और इस दिन शनिवार पड़ रहा है. कृष्ण जन्माष्टमी का निशीथ पूजा मुहूर्त : 24:01:33 शुरू होगा जो कि 24:45:46 तक चलेगा. यानी इस बार शुभ मुहूर्त की अवधि 0 घंटे 44 मिनट की होने वाली है.

कृष्ण जन्माष्टमी का मुहूर्त

कृष्ण जन्माष्टमी का मुहूर्त की जानकारी इस प्रकार है-

निशीथ पूजा मुहूर्त : 24:01:33 से 24:45:46 तक

अवधि :0 घंटे 44 मिनट

जन्माष्टमी पारणा मुहूर्त : 05:54:46 के बाद 25, अगस्त को

कृष्ण जन्माष्टमी कथा (krishna janmashtami in hindi)

कृष्ण जन्माष्टमी कथा (janmashtami story in hindi) द्वापर युग से जुड़ी हुई है. द्वापर युग में एक कंस नामक राजा हुआ करता था जो कि मथुरा में राज्य किया करता था. कंस को अपनी बहन देवकी से बेहद ही प्यार था और कंस ने अपनी बहन का विवाह वसुदेव से तय किया था और काफी धूम धाम से अपनी बहन का विवाह कर वाया था. वहीं विवाह होने के बाद कंस जब अपनी बहन को उसके ससुराल लेकर जा रहा था, तभी एक आकाशवाणी हुई और इस आकाशवाणी में कहा गया कि, कंस की मृत्यु उसके भंजे के हाथ होने वाली है. ये आकाशवाणी सुनने के बाद कंस ने अपने बहन देवकी और उसके पति वासुदेव को तुरंत अपना कैदी बना लिया ताकि जब भी इनकी कोई संतान हो तो वो उसके मार सके.

कृष्ण जन्माष्टमी कथा (krishna janmashtami in hindi) के अनुसार कंस की कैद में देवकी ने सात बच्चों को जन्म दिया और कंस ने इन सभी सात बच्चों को पैदा होते ही मार दिया था. वहीं जब देवकी को उनकी आंठवीं संतान यानी कृष्ण जी हुए तब अचानक से जेल के सभी दरवाजे खुल गए और कंस के सारे सिपाही बेहोश हो गए. जिसके बाद वसुदेव कृष्ण जी को एक टोकरी में रखकर युमना पार कर वाते हुए गोकुल ले गए. गोकुल में वसुदेव कृष्ण जी को अपने मित्र के यहां छोड़ आए और अपने मित्र की नवजात बेटी को अपने साथ जेल ले आया. अगले दिन कंस जब जेल में आया तो उसे लगा की ये बच्ची वसुदेव और देवकी की है और कंस ने उसे मार दिया. वहीं कुछ समय बाद कंस को पता चला कि देवकी की आठंवी संतान जीवित है और वो गोकुल में है. जिसके बाद कंस ने कृष्ण जी को मारने की काफी कोशिश की मगर वो नाकाम रहे. वहीं जब कृष्ण जी बड़े तो उन्होंने कंस को मार दिया. हर साल कृष्ण जी के जन्मोत्सव को जन्माष्टमी के तौर पर मनाया जाने लगा.

ये भी पढ़ें- रामायण: केवट और राम जी की कथा और केवट संवाद (Who was the kevat in Ramayan)

जन्माष्टमी व्रत व पूजन विधि

  • जन्माष्टमी के दिन लोगों द्वारा व्रत रखा जाता है और बाल कृष्ण की पूजा की जाती है. इस दिन किस तरह से व्रत रखा जाता है और पूजन किया जाता है उसकी जानकारी इस प्रकार है.
  • जन्माष्टमी के दिन आप सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें और कृष्ण जी की पूजा करते हुए अपने व्रत की शुरूआत करें.
  • पूरे दिन आप केवल हल्का भोजना जैसे फल और दूध का सेवन ही करें.
  • शाम के समय मंदिर में जाकर कृष्ण जी के बाल रूप की पूजा करें और उनको फल अर्पित करें.
  • रात के 12 बजे आप अपने घर में ही कृष्ण जी के बाल रूप को पंच अमृत से स्नान करवाएं और नए वस्त्र पहनाएं.
  • अगल दिन स्नान करने के बाद आप कृष्ण जी की पूजा करें और अपने व्रत खत्म कर लें.

जन्माष्टमी का महत्व (janmashtami ka mahatva in hindi)

  • जन्माष्टमी का महत्व काफी खास है और ऐसा कहा जाता है कि जो लोग जन्माष्टमी का व्रत रखते हैं. उन लोगों की मनोकामना पूरी हो जाती है और वो जो चाहें उन्हें वो मिल जाता है.
  • जन्माष्टमी का महत्व विशेष है और जिन दंपत्ति को बच्चा नहीं है अगर वो जन्माष्टमी का व्रत रखते हैं तो उन्हें संतान की प्राप्ति हो जाती है.

कृष्ण जन्माष्टमी 2020

कृष्ण जन्माष्टमी 2020 (Krishna Janmashtami 2020) के अगस्त के महीने में आ रही है और कृष्ण जन्माष्टमी 2020 के अगस्त की 12 तारीख को है.

Happy Krishna Janmashtami Wishes images, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

Happy Krishna Janmashtami Wishes images, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

Happy Krishna Janmashtami Wishes images, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

Happy Krishna Janmashtami Wishes images, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
Happy Krishna Janmashtami Wishes images, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक