रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का जीवन परिचय (Reserve Bank governor Shaktikanta Das Biography In Hindi)

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का जीवन परिचय 

शक्तिकांत दास को भारत सरकार ने रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया है और अब ये अपनी सेवाएं इस पोस्ट पर देने जा रहे हैं. शक्तिकांत दास 1 980 बैच भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी रहे चुके हैं जिन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं और अब भारत सरकार ने दास को नई जिम्मेदारी सौंप दी है.

शक्तिकांत दास का परिचय (Shaktikanta Das Biography In Hindi)

पूरा नाम (Full Name)   शक्तिकांत दास
जन्म तिथि (Birth Date) 26 फरवरी, 1955

 

जन्म स्थान (Birth Place) उड़ीसा, भारत

 

उम्र (Age) आयु 63
अन्य नाम (Nick Name)
पेशा (Professions) पूर्व आईएएस के अधिकारी

रिजर्व बैंक के गवर्नर

 

राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
स्कूल (School) जानकारी नहीं
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university)
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) इतिहास विषय में स्नातकोत्तर

 

शक्तिकांत दास का जन्म, शिक्षा, करियर (Shaktikanta Das Biography)-

  • 63 वर्षीय शक्तिकांत दास का जन्म 26 फरवरी सन् 1955 में भारत के उड़ीसा राज्य में हुआ था और इन्होंने बीए में डिग्री हासिल करने के बाद इतिहास विषय में स्नातकोत्तर यानी एमए की डिग्री हासिल की थी.
  • अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद शक्तिकांत दास ने आईएएस अधिकारी बनने की तैयारी शुरू कर दी थी और ये तमिलनाडु कैडर के 1 980 बैच के आईएएस अधिकारी रहे चुके हैं.
  • इन्होंने बतौर आईएएस अधिकारी रहते हुए कई पदों पर कार्य कर रखा है और ये भारत के आर्थिक मामलों के सचिव, भारत के राजस्व सचिव, फर्टिलाइजर सेक्रेटरी ऑफ इंडिया रहें चुके हैं.
  • ऊपर बताए गए पदों के अलावा ये भारत के पंद्रहवें वित्त आयोग और भारत के शेरपा जी 20 (India’s Sherpa to G) के सदस्य भी रहें हैं.

 ये भी पढ़ें-विकी कौशल की जीवनी (Vicky Kaushal Biography In Hindi)

ये भी पढ़ें-दिलीप कुमार की जीवनी (Dilip Kumar Biography In Hindi)

ये भी पढ़ें –लालू प्रसाद यादव का जीवन परिचय (Lalu Prasad Yadav Biography, age, family, son, net worth in Hindi)

रिजर्व बैंक के गवर्नर के पद पर देंगे सेवा (Shaktikanta Das New RBI Governor)-

पूर्व आईएएस अधिकारी रहे शक्तिकांत दास अब अपनी सेवाएं बतौर रिजर्व बैंक के गवर्नर तौर पर देने जा रहे हैं और ये अब रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर बन गए हैं. इनसे पहले ये पद उर्जित पटेल के पास था और उन्होंने अपने पद को अपने समय सीमा से पहले ही छोड़ दिया था. जिसके बाद हाल ही में कांत को इस पद के लिए चुना गया है. आपको बात दें कि नोटबंदी के दौरान कांत की काफी अहम भूमिका रही थी.

शक्तिकांत दास द्वारा दी गई सेवाएं –

संभाल गए पदों के नाम कब से कब तक संभाले हैं ये पद
भारत के आर्थिक मामलों के सचिव 31 अगस्त 2015 – 28 मई 2017
भारत के राजस्व सचिव 16 जून 2014 – 31 अगस्त 2015
फर्टिलाइजर सेक्रेटरी ऑफ इंडिया 30 दिसंबर 2013 – 15 जून 2014
भारत के पंद्रहवीं वित्त आयोग के सदस्य 27 नवंबर 2017
शेरपा जी 20 के सदस्य
रिजर्व बैंक के गवर्नर 10 दिसंबर 2018 –

 

रिजर्व बैंक के गवर्नर चुने जाने के बाद दास इस पद पर तीन सालों तक अपनी सेवाएं देंगे और इस दौरान रिजर्व बैंक से जुड़े अहम कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें-जानिए कौन हैं सुनील अरोड़ा (Chief Election Commissioner Sunil Arora Biography In Hindi)

ये भी पढ़ें-दिव्या भारती की बायोग्राफी (Divya Bharti Biography In Hindi)

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक