मुकुल वासनिक का जीवन परिचय (Mukul Wasnik Biography, Wife, Cast in hindi)

मुकुल वासनिक कौन हैं एवं मुकुल वासनिक का जीवन परिचय (mukul wasnik biography in hindi): मुकुल वासनिक एक राजनेता है जिनका तालुक कांग्रेस पार्टी से हैं. मुकुल वासनिक ने कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे रखी हैं और ये कांग्रेस पार्टी के एक जाने माने चेहरा हैं. मुकुल वासनिक ने बेहद ही छोटी से आयु में राजनीति में कदम रखा था और आज ये एक प्रसिद्ध नेता के तौर पर जाने जाते हैं. मुकुल वासनिक लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं और खबरों के मुताबिक ये कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. मुकुल वासनिक कौन है, मुकुल वासनिक का जीवन परिचय और मुकुल वासनिक जीवनी इस प्रकार है-

मुकुल बाळकृष्ण वासनिक का जीवनी परिचय (mukul wasnik biography in hindi)

पूरा नाम (Full Name)        मुकुल बाळकृष्ण वासनिक
जन्म तिथि (Birth Date) 27 सितंबर 1959 (आयु 59)
पेशा (Professions) राजनेता
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
किस पार्टी से जुड़े हैं कांग्रेस
संभाले गए पदों के नाम पूर्व सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
पढ़ाई बीएससी, एमबीए

 

मुकुल बाळकृष्ण वासनिक का जन्म (mukul wasnik in hindi)

  • मुकुल वासनिक का जन्म 27 सितंबर, 1959 में हुआ था और ये कांग्रेस के पूर्व सांसद बालकृष्ण वासनिक के पुत्र हैं. मुकुल वासनिक स25 साल की आयु में संसद के सदस्य बनें थे. बेहद ही कम समय के अंदर मुकुल वासनिक ने राजनीति मेें अपनी मजबूत पहचान बना ली थी और ये महाराष्ट्र के रामटेक से सांसद है.
  • मुकुल वासनिक तीन बार सांसद रहे चुके हैं और ये पहली बार 1984-1989 में लोकसभा के सांसद बने थे. इसके बाद इन्होंने साल 10 वीं और 12 वीं लोकसभा का चुनाव लड़ा था और जीतकर फिर से सांसद बनें थे.
  • मुकुल वासनिक को साल 1984-1986 के दौरान भारत के राष्ट्रीय छात्र संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था. इसके बाद इन्हें भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर चुना गया था और इस पद पर इन्हें 1988-1990 तक सेवाएं देंगी.
  • मुकुल वासनिक का संगीत, खाना बनाने का और फोटोग्राफी का शौक हैं.

मुकुल वासनिक के परिवार से जुड़ी जानकारी (mukul wasnik family)

मुकुल वासनिक के पिता का नाम पिता बालकृष्ण रामचंद्र वासनिक
मुकुल वासनिक की पत्नी का नाम रवीना खुराना
मुकुल वासनिक cast

 

मुकुल वासनिक की शादी (mukul wasnik marriage)

Mukul Wasnik married Raveena Khurana
Mukul Wasnik married Raveena Khurana

मुकुल वासनिक की पत्नी का नाम रवीना खुराना है। मुकुल वासनिक ने सैल 2020 में शादी की थी। दरअसल रवीना मुकुल वासनिक की दोस्त थी। वहीं 60 साल की आयु में मुकुल वासनिक ने रवीना से विवाह कर लिया। मुकुल वासनिक की शादी में कांग्रेस पार्टी के जाने माने नेता शामिल हुए थे।

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक