लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की जीवनी (Lok Sabha Speaker Om Birla Biography In Hindi)

ओम बिरला की जीवन (17 th Lok Sabha Speaker Om Birla Biography In Hindi)

Om Birla Biography (ओम बिरला बायोग्राफी) : ओम बिरला (Om Birla)  को 17 वीं लोकसभा का स्पीकर चुनाव गया है और ये इस पद पर अपनी सेवाएं 5 सालों तक देने वाले हैं. ओम बिरला कोटा से सांसद हैं और ये साल 2014 में पहली बार सांसद बने थे.

ओम बिरला का जीवन परिचय (Om Birla Biography In Hindi)

पूरा नाम (Full Name)        ओम बिरला
जन्म तिथि (Birth Date) 23 नवंबर 1962 (उम्र 56)

 

जन्म स्थान (Birth Place) कोटा, राजस्थान, भारत
पेशा (Professions) राजनेता और 17 वीं लोकसभा के स्पीकर
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
पिता का नाम (Father’s Name) श्रीकृष्ण बिड़ला
माता का नाम (Mother’s Name) स्वर्गीय शकुंतला देवी
पत्नी का नाम डॉ. अमिता बिड़ला
किस पार्टी से जुड़े हुए हैं भारतीय जनता पार्टी

 

ओम बिरला का व्यक्तिगत जीवन (ओम बिरला बायोग्राफी) –

ओम बिरला का जन्म 1962 में राजस्थान राज्य के कोटा शहर में हुआ था. इनके पिता का नाम श्रीकृष्ण बिड़ला है और इनकी मां का नाम स्वर्गीय शकुंतला देवी है. ओम बिरला की शादी साल 1991 में डॉ. अमिता बिड़ला से हुई थी. इनकी पत्नी एक सरकारी अस्पताल में गायनोकॉलोजिस्ट के तौर पर कार्य कर रही हैं.

ओम बिरला की पढ़ाई

ओम बिरला (om birla) ने अपनी शिक्षा राजस्थान राज्य से ही हासिल की है और इन्होंने 12 वीं कक्षा की पढ़ाई करने के बाद वाणिज्य में मास्ट की डिग्री हासिल की थी. इन्होंने कॉमर्स कॉलेज, कोटा और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर से पढ़ाई कर रखी है.

ओम बिरला का राजनीति करियर

ओम बिड़ला (om birla) ने अपना पहला विधानसभा चुनाव साल 2003 में जीता था और इन्होंने ये चुनाव कोटा से लड़ा था. इस चुनाव को इन्होंने महज 10 हजार  वोट से ही जीता था और इन्होंने ये चुनाव कांग्रेस के नेता शांति धारीवाल के खिलाफ लड़ा था.

ओम बिड़ला ने अपना दूसरा चुनाव साल 2008 में कोटा से लड़ा था और इस चुनाव को इन्होंने कांग्रेस के नेता राम किशन वर्मा के खिलाफ लड़ा था और इस चुनाव को 24,300 वोटों के अंतर से जीता था.

ये भी पढ़ें-  हफ्ते के इन दिन नाखून, बाल काटने से होती है बरकत, जबकि मंगलवार के दिन ऐसा करने से..

साल 2014 में लड़ा था अपना पहला लोकसभा चुनाव

  • ओम बिड़ला ने अपने पहला लोकसभा का चुनाव साल 2014 में लड़ा था और ये चुनाव इन्होंने कोटा सीट से लड़ा था. इस चुनाव को इन्होंने आसानी से जीत लिया था और ये पहली बार सांसद बने थे.
  • साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी ये अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे और इन्होंने ये चुनाव भी बेहद ही आसानी से जीत लिया था और दूसरी बार लोकसभा के सांसद बनें.

17 वीं लोकसभा के स्पीकर बनें (17 th Lok Sabha Speaker Om Birla Biography In Hindi)

ओम बिड़ला 17 वीं लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं और ओम बिड़ला इस पद पर 5 साल तक अपनी सेवा देने वाले हैं. ओम बिड़ला से पहले सुमित्रा महाजन लोकसभा की स्पीकर थी और इनका कार्यकाल खत्म होने के बाद ओम बिड़ला को 17 वीं लोकसभा का स्पीकर चुना गया है.

ये भी पढ़ें-इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से था सचिन तेंदुलकर का अफेयर, लेकिन शादी तक नहीं पहुंच पाई बात

ये भी पढ़ें-सात फेरों के बाद दुल्हन को उठा ले गया बॉयफ्रेंड, पुलिस ने पकड़ा तो बोली- ‘पति के साथ रहना है’

ओम बिड़ला द्वारा संभाले गए पद (Om Birla Biography In Hindi)

पद कब से कब तक संभाला
जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, कोटा 1987-1991
प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, राजस्थान राज्य 1991-1997
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 1997-2003
17 वीं लोकसभा के स्पीकर 2019-

 

ये भी पढ़ें- भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की जीवनी ( Foreign Ministe S Jaishankar biography In hindi)

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक