जगनमोहन रेड्डी का जीवन परिचय (Andhra Pradesh Chief minister jagan mohan reddy biography in hindi)

जगनमोहन रेड्डी का जीवन परिचय (Andhra Pradesh Chief Minister Jagan Mohan Reddy Biography In Hindi)

जगनमोहन रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं और ये आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. जगनमोहन रेड्डी  की पार्टी को आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत मिली है और इस जीत के बाद इनकी पार्टी की और से इन्होंने इस राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. इनकी पार्टी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेदेपा को इन चुनावों में हराया है.

जगनमोहन रेड्डी का जीवनी परिचय (Jagan Mohan Reddy Wikipedia In Hindi)

पूरा नाम (Full Name)        येदुगूरी संदिंटि जगन्मोहन रेड्डी
जन्म तिथि (Birth Date) 21 दिसंबर 1972 (उम्र 46)
जन्म स्थान (Birth Place) पुलिवेंदुला, आंध्र प्रदेश, भारत
पेशा (Professions) भारत के राजनेता और आध प्रदेश के मुख्यमंत्री
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) ईसाई
पिता का नाम (Father’s Name) वाई.एस. राजशेखर रेड्डी
माता का नाम (Mother’s Name) वाई.एस. विजयम्मा
पत्नी का नाम वाई.एस.भारती
किस पार्टी से जुड़े हैं वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (2011-वर्तमान)

 

जगनमोहन रेड्डी का व्यक्तिगत जीवन (Chief minister jagan mohan reddy biography  Personal life) –

  • जगनमोहन रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश के पुलिवेंदुला में साल 1972 में हुआ था और इनका जन्म एक राजनीति से ताल्लुक रखने वाले परिवार में हुआ था. इनके पिता वाई.एस. राजशेखर रेड्डी भी एक राजनेता हुआ करते थे और ये आंध्र प्रदेश के 14 वें मुख्यमंत्री थे.
  • जगनमोहन रेड्डी की पत्नी का नाम वाई.एस.भारती और जगनमोहन रेड्डी की बहन भी राजनीति से जुड़ी हुई है.
  • जगनमोहन रेड्डी का नाम विवाद के साथ जुड़ा रहा है और ये 16 महीने तक जेल में भी रहे हैं.

जगनमोहन रेड्डी का राजनीति करियर ( Jagan Mohan Reddy Political Career )

  • जगनमोहन रेड्डी ने अपने राजनीति करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी और ये तब कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे. वहीं साल 2009 के चुनाव में इन्होंने कांग्रेसी की और से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और इस चुनाव को जीत लिया था.
  • कांग्रेस पार्टी से अलग होकर इन्होंने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की स्थापन की थी और इन्होंने ये पार्टी 2011 में बनाई थी. इस पार्टी का पूरा नाम युवजन श्रमिका रायथु कांग्रेस है.
  • साल 2014 के विधानसभा चुनावों में इनकी पार्टी को 175 में से महज 67 सीचे ही मिल पाई थी.
  • साल 2019 में हुए आंध्र प्रदेश के चुनाव में इनकी पार्टी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इनकी पार्टी को 175 सीटों में से 150 सीटों पर जीत मिली है.

बनने जा रहे हैं आंध्र प्रदेश के नए मुख्य मंत्री (Andhra Pradesh New Chief Minister Jagan Mohan Reddy )

साल 2019 के आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनाव में इनकी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद ये इस राज्य के मुख्य मंत्री बनने जा रहे है और जगनमोहन रेड्डी 30 मई को अपने पद की शपथ लेने वाले हैं.शपथ लेते ही ये पहली बार इस राज्य के मुख्यमंत्री बन जाएंगे.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक