इंडियन आइडल 10 के विजेता सलमान अली का जीवन परिचय (Indian Idol Season 10 Contestant Salman Ali Biography In Hindi)

सलमान अली की जीवनी (Salman Ali Biography In Hindi)

सलमान अली इंडियन आइडल 10 के प्रतियोगी है और इस शो के जरिए ये काफी फेमस हो गए हैं. इस शो में इन्होंने बेहद ही उम्दा गाने गा रखे हैं. बेहद ही गरीब परिवार से आने वाले अली ने अपने बचपन से ही गाना गाना शुरू कर दिया था और अब ये एक बेहतरीन गायक बन गए हैं.

सलमान अली का परिचय (Salman Ali Introduction)

पूरा नाम (Full Name)   सलमान अली
जन्म तिथि (Birth Date) साल 1998
जन्म स्थान (Birth Place) मेवात, हरियाणा
उम्र (Age)
अन्य नाम (Nick Name)
पेशा (Professions) गायक
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) मुसलमान
पिता का नाम (Father’s Name) जानकारी नहीं
माता का नाम (Mother’s Name) जानकारी नहीं
पत्नी का नाम
स्कूल (School)
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university)
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)  कॉलेज नहीं गए हैं

 

सलमान अली का  व्यक्तिगत जीवन (Personal life)-

सलमान अली का जन्म हरियाण राज्य में सन् 1998 में हुआ था और ये एक साधारण परिवार से आते हैं. हालांकि सलमान अली के माता पिता का नाम क्या है और वो क्या करते हैं इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है.

सलमान अली का करियर

  • सलमान अली ने 13 साल की आयु से गाना गाना शुरू किया था और इन्होंने इंडियन आइडल 10 में भाग लेने से पहले अन्य और भी गाने के रियलिटी शो में भाग लिया था.
  • सलमान अली सूफी गानों के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने इंडियन आइडल में कई सारे सूफी गीत गा कर लोगों का दिल जीत रखा है.

सलमान अली से जुड़ी अन्य जानकारी

  • इंडियन आइडल के मंच पर एक बार इन्होंने बताया था कि किस तरह से इनके पास दिल्ली आकर शो के ऑडिशन में भाग लेने के लिए पैसे नहीं थे. वहीं इनके दोस्त द्वारा इनको पैसे दिए गए थे ताकि ये ऑडिशन देने के लिए दिल्ली आ सकें.
  • सलमान अली 12 वीं पास हैं और इन्होंने गायक बनने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.
  • साल 2010 में आए सा रे गा मा पा लिल चैम्प में इन्होंने बतौर प्रतियोगी भाग लिया था और इस शो में ये रनर अप रहे थे.
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक