IAS टॉपर प्रदीप सिंह का जीवन परिचय (IAS topper Pradeep Singh Biography In Hindi)

2019 आईएएस टॉपर प्रदीप सिंह का जीवन परिचय Pradeep Singh ias topper Biography In Hindi

सिविल सेवा परीक्षा 2019 में प्रदीप सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया है। सिविल सेवा परीक्षा 2019 के नतीजें 4 अगस्त को निकलें हैं और इसमें प्रदीप सिंह को कामयाबी मिली है। प्रदीप सिंह का प्रदर्शन सिविल सेवा परीक्षा 2019 में सबसे अच्छा रहा था और इन्होंने तमाम प्रतियोगियों को पीछे छोड़े हुए पहला हाथ हासिल किया है। प्रदीप सिंह का रोल नंबर 6303184 है। प्रदीप सिंह के अलावा 829 उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा 2019 को पास करने में सफल हुए हैं। वहीं प्रदीप सिंह कौन हैं ( Pradeep Singh ias topper Biography) और इन्होंने कितने नंबर हासिल किए हैं उसकी जानकारी इस प्रकार है।

2019 आईएएस टॉपर प्रदीप सिंह का जीवन परिचय (Pradeep Singh Biography In Hindi)

पूरा नाम (Full Name)   प्रदीप सिंह
जन्म तिथि (Birth Date)  गोपालगंज, बिहार
आयु (Birth Place) 23 साल
पेशा (Professions) आईएएस  अधिकारी
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) मनोज सिंह
माता का नाम (Mother’s Name) जानकारी नहीं
स्कूल (School) जानाकरी नहीं
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university) देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)  बीक़ॉम

 

साल 2018 में भी दी थी सिविल सेवा परीक्षा  (pradeep singh ias topper)

प्रदीप सिंह ने साल 2018 में भी सिविल सेवा परीक्षा दी थी और उस दौरान इनकी रैंक 93 आई थी। वहीं प्रदीप साल 2019 में फिर से सिविल सेवा परीक्षा दी थी जिसमें इनका स्थान प्रथम आया है।

प्रदीप सिंह की शिक्षा (Pradeep Singh Education)

प्रदीप सिंह की शिक्षा मध्य प्रदेश से हुई है। प्रदीप ने अपनी शुरूआति पढ़ाई सीबीएसई स्कूल से की है। 12 वीं तक की पढ़ाई करने के बाद इन्होंने बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई थी। ये साल 2017 में दिल्ली आए थे और यहां से इन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की थी।

प्रदीप के नंबर (Pradeep Singh IAS marksheet)

प्रदीप के अनुसार वो दिन में 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते हैं। वहीं किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए आप बस मन में ठान लें की आपको वो हासिल करना है। प्रदीप ने अपनी 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा CBSE बोर्ड से की है और इनके अंक 81 फीसदी आए थे। वहीं

प्रदीप सिंह का परिवार

प्रदीप सिंह इंदौर के रहने वाले हैं और इनके परिवार में इनके माता पिता और भाई हैं। प्रदीप सिंह के पिता ना नाम मनोज है। वहीं ये कमजोर वर्ग के परिवार से आते हैं। लेकिन अपनी मेहनत के दम पर प्रदीप सिंह आइपीएस ऑफिसर बन गए हैं।

प्रदीप सिंह का ट्वीटर – https://twitter.com/_pradeepsingh_

 

ये भी पढ़ें-  कनिष्क कटारिया की जीवनी (UPSC Topper kanishka katara biography In Hindi)

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक