Happy Ramadan 2019 wishes & Images: रमजान पर दें अपनों को बधाई

Happy Ramadan 2019 wishes & Images: रमजान पर दें अपनों को बधाई

आज से Ramadan (रमजान) के पाक महीने की शुरूआत हो गया है और इस महीने के दौरान हर दिन रोजे रखें जाते हैं और नेक कार्य किए जाते हैं. 4 जून को रमजान का महीना खत्म होेने पर मीठी ईद (Mithi Eid) मनाई जाएगी. रमजान का ये महीना (Ramzan Month) 5 मई से शुरू होगा जो कि इस्लामी महीने शाबान की 29 तारीख से है.

कब हैं रमजान (Ramzan )

अगर चांद 4 मई की रात को दिख जाता है तो इसका मतलब होगा की रमजान का पाक महीने 5 मई से शुरू हो जाएगा. वहीं अगर चांद के दीदार 5 मई को होते हैं तो इसका मतलब होगा की रमजान का पाक महीने 6 मई के दिन से शुरू हो जाएगा. यानी चांद के ऊपर ही ये बात पूरी तरह से निर्भर है कि रमजान मई महीने की किसी तारीख से शुरू होते हैं. वहीं अगर 4 मई के दिन चांद दिख जाता है तो पहला रोजे की सहरी 5 मई की रात को होगी. सहरी का वक्‍त सुबह 4 बजे के आसपास होगा जबकि इफ्तार का वक्‍त शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा.

जरूर रखते हैं रोजे

रमजान के महीने के हर दिन रोजे रखे जाते हैं और रोजे रखना अच्छा माना जाता है. कहा जाता है कि रमजान के महीने रोजे रखने से अल्‍लाह खुश हो जाते हैं और ये महीना सबसे पवित्र महीना होता है. इसलिए इस दौरान हर मोमिन पर रोजा रख जाता है. दिन में 4 बार  नमाज अदा की जाती और  खैरात और जकात दिया जाता.

नहीं किए जाते हैं गलत काम

रमजान के पवित्र महीने के दौरान किसी भी तरह के गलत काम को नहीं किया जाता है और नेक कार्य को ही किया जाता है. इस महीने के दौरान केवल अच्छे कार्य ही करने चाहिए जिनसे लोगों की मदद हो सके। इस महीने अच्छे काम करने से अल्‍लाह जन्‍नत के दरवाजे को खोल देते हैं.

शुरू हो गई है रमजान की तैयारियां

हर देश में रमजान की तैयारियां शुरू हो गई हैं और रमजान को लेकर दुकानों में रौनके लगी हुई है. आप भी रमजान की मुबारकबाद अपने दोस्तों और परिवार वालों को जरूर दें और इनके साथ ये फोटो शेयर करें.

Happy Ramadan Imges 2019 ( रमजान मुबारक फोटो )

Happy Ramadan 2019 wishes & Images

happy ramadan images 2019 (रमजान मुबारक फोटो)

Happy Ramadan 2019 wishes & Images:
Happy Ramadan 2019 wishes & Images:

happy ramadan images 2019 (रमजान मुबारक फोटो)

happy ramadan images 2019

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक