अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख गीता गोपीनाथ की जीवनी (IMF Chief Economist, Gita Gopinath Biography In Hindi)

गीता गोपीनाथ की जीवनी (Gita Gopinath Biography In Hindi)

गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) प्रथम ऐसी महिला हैं जिन्हें इंटरनेशनल मुद्रा कोष (IMF) में मुख्य अर्थशास्त्री के तौर पर चुना गया है और गीता इस पद पर अपनी सेवाएं देने जा रही हैं. हालांकि इस पद को संभालने से पहले गीता गोपीनाथ ने कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं भी दे रखी हैं. गीता ने कई प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रखी हैं और 47 वर्ष गीता हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भी हैं.

सलमान अली का परिचय (Gita Gopinath Introduction)

पूरा नाम (Full Name)   गीता गोपीनाथ
जन्म तिथि (Birth Date) 8 दिसंबर 1971

 

जन्म स्थान (Birth Place) कोलकाता, भारत
उम्र (Age) उम्र 47
अन्य नाम (Nick Name) जानकारी नहीं
पेशा (Professions) हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में मुख्य अर्थशास्त्री

राष्ट्रीयता (Nationality) अमेरिकी नागरिक
धर्म (Religion) हिंदू
पिता का नाम (Father’s Name) टीवी गोपीनाथ
माता का नाम (Mother’s Name) वीसी विजयलक्ष्मी
पति का नाम इकबाल धालीवाल
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university) लेडी श्रीराम कॉलेज,

दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स,

वाशिंगटन विश्वविद्यालय, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) अर्थशास्त्र में स्नातक, मास्टर डिग्री, पीएचडी

 

 

गीता गोपीनाथ का जन्म,परिवार और शिक्षा (Gita Gopinath Birth,Famliy And Eduction)

  • गीता गोपीनाथ का जन्म सन् 1971 में वी.सी विजयलक्ष्मी और टीवी गोपीनाथ के यहां हुआ था और इनके पिता टीवी गोपीनाथ एक बिजसनेस मैन थे. गीता ने दिल्ली के प्रसिद्ध कॉलेज लेडी श्रीराम कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई कर रखी है और इनके पास अर्थशास्त्र में स्नातक और मास्टर डिग्री है.
  • अपनी मास्ट डिग्री की पढ़ाई पूरा करने के बाद ये अमेरिका चली गई थी और यहां पर जाकर इन्होंने वाशिंगटन विश्वविद्यालय (1994-1996) से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री की और फिर प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इन्होंने इकोनॉमिक्स में पीएचडी हासिल की थी.

ये भी पढ़ें-जानिए कुंभ मेले का महत्व, इतिहास, साल 2019 के कुंभ मेले के शाही स्नान की जानकारी (Kumbh Mela 2019 In Hindi)

गीता गोपीनाथ का करियर (Career)

गीता गोपीनाथ ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2001 से लेकर साल 2005 तक बतौर अस्टिंटेट प्रोफेसर कार्य कर रखा है और ये शिकागो यूनिवर्सिटी में इस पद पर थी. वहीं साल 2005 में इन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कार्य करना शुरू कर दिया था और ये इस यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर थी. वहीं पांच साल तक इस पद पर कार्य करने के बाद ये इस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन गई थी.

इस यूनिवर्सिटी में कार्य करने के दौरान ही इन्हें साल 2015 में इंटरनेशनलि स्टडीज़ एंड ऑफ़ इकनॉमिक्स में अपनी सेवाएं देने शुरू कर दिया था और ये इस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थी.

गीता गोपीनाथ द्वारा संभाले गए महत्वपूर्ण पद (Post)

संख्या संभाले गए पद
1 अमेरिकन इकनॉमिक्स की सह संपादन
2 नेशनल ब्यूरो ऑफ इकनॉमिक रिसर्च में इंटर्न फाइनेंस और मैक्रोइकनॉमिक में सह निदेशक
3 केरल राज्य (भारत) के मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार
4 राष्ट्रीय आर्थिक अनुसंधान ब्यूरो में अंतर्राष्ट्रीय वित्त और मैक्रोइकॉनॉमिक्स कार्यक्रम के सह-निदेशक
5 न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक के आर्थिक सलाहकार पैनल की सदस्य
6 आईएमएफ अनुसंधान विभाग के आर्थिक सलाहकार और निदेशक

 

बतौर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) (First Woman Chief Economist Of IMF)

इन्हें हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख के रुप में चुना गया है और ये इस पद पर सेवाएं देने वाली दूसरी भारतीय हैं. इनसे पहले इस पद पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अपने सेवाएं दे चुके हैं.

गीता को मिले सम्मान (Award)

  • साल 2017 में ये अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज की फेलो चुनी गईं थी.
  • साल 2011 में इन्हें विश्व आर्थिक मंच द्वारा युवा वैश्विक नेता के रूप में भी चुना जा चुका है.
  • इन्हें वर्ष 2014 में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा शीर्ष 25 अर्थशास्त्रियों में से शामिल किया गया था.

गीता गोपीनाथ की निजी जिंदगी (Personal Life)

इनके पति का नाम इकबाल धालीवाल है जो कि अर्थशास्त्र विभाग, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कार्यकारी निदेशक हैं. वहीं इनका एक बेटा है जिसका नाम रिहिल (Rohil) है. ये काफी लंबे समय से अमेरिका में अपने परिवार के संग रहती हैं.

गीता गोपीनाथ से जुड़ी अन्य जानकारी (IMF Chief Economist, Gita Gopinath)

  • इन्होंने 40 से अधिक शोध लेख लिखे रखें हैं जो कि व्यापार, निवेश, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट, विनिमय दरों,  मौद्रिक नीति, ऋण और उभरते बाजार संकटों पर लिखे गए हैं.
  • गीता पहली महिला हैं जो अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख बनीं हैं गीता से पहले इस पद पर किसी भी महिला ने काम नहीं कर रखा है.
  • इन्होंने भारत के वित्त मंत्रालय के लिए जी -20 मामलों पर प्रख्यात व्यक्तियों के सलाहकार समूह के सदस्य के रूप में भी कार्य कर रखा है.
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक