दीपावली पर भूलकर भी ना दें ये उपहार, वरना हो जाएंगे कंगाल

दीपावली पर भूलकर भी ना दें ये उपहार, वरना हो जाएंगे कंगाल (things you should not give as a gift)

दीपावली का त्योहार आने वाला है और हर कोई इस त्योहार की तैयारियों में लगा हुआ है. ये एक ऐसा त्योहार है जिसमें खुशियां दूसरों के साथ बांटी जाती हैं और आप जिन लोगों को प्रेम करते हैं उन्हें उपहार देकर उनको इस त्योहार की कामनाएं देते हैं. वहीं दीपावली के दिन कुछ ऐसे उपहार भी होते है जिनकों देने से लक्ष्मी मां आप से नाराज हो सकती हैं और आपके घर से लक्ष्मी जा सकती हैं. इसलिए आप भी इस दिन नीचे बताए गए उपहारों को भूलकर भी अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त को ना दें

folk and knife
folk and knife

चाकू या पैनी चीज ना दें

ये भी पढ़ें- Trending Rangoli Designs For Diwali 2018

दीपावली और धनतेरस के अवसर पर कीचन में इस्तेमाल होने वाली कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनपर काफी डिस्काउंट दिया जाता है. वहीं डिस्काउंट देख कर हम इन चीजों को तोहफे के रूप में किसी को देने के लिए चुन लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आपको इस अवसर पर चाकू, पैने चम्मच या फिर किसी भी प्रकार की नुकीली चीजें नहीं खरीदनी चाहिए और ना ही इसे अपने किसी दोस्त को गिफ्ट के रूप में देना चाहिए, क्योंकि ज्योतिष के मुताबिक ये सब चीजें खरीदने से घर में लक्ष्मी मां का प्रवेश नहीं होता है.

गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति
गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति

ये भी पढें- Happy Diwali Wishes Images

गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति (can we gift lakshmi idol)

इस त्योहार के दिन हम लोग माता लक्ष्मी और गणेश जी की आराधना करते हैं, ताकि हमारे घर में पैसे और शांति बनीं रहे और इसलिए कहा जाता है कि इस दिन आप किसी भी अपने दोस्त या रिश्तेदार को गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति गिफ्ट के रूप में ना दें. क्योंकि जब आप भगवान की ये मूर्ति तोहफे के रूप में देते हैं तो इसका मतलब होता है कि अपने घर की लक्ष्मी और शांति दूसरों को दे रहे हैं. इसलिए आप कभी भी इस तोहफों को अपने दोस्तों को भेट ना करें.

gold coins
gold coins

चांदी और सोने के सिक्के

दीपावली के दिन चांदी और सोने के सिक्के खूब खरीदे जाते हैं और कई बार कई लोग इन सिक्कों को अपने रिश्तेदारों को भेट कर देते हैं. वहीं कहा जाता है कि इन सिक्कों को कभी भी किसी को भेट नहीं करना चाहिए क्योंकि इन सिक्कों को देने का मतलब होता है कि आप अपने घर की लक्ष्मी को भेट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-धनतेरस का शुभ मुहूर्त और महत्व

पानी की वस्तु

दीपावली के दिन किसी भी पानी से जुड़ी चीज को तोहफे के रूप में भेट करनी करना चाहिए क्योंकि पानी पर ही माता लक्ष्मी का वास होते हैं.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक